Amla Navami 2021: आंवला नवमी का महत्व | Amla Navami Ka Mahatva | Boldsky

2021-11-12 472

Amla Navami 2021: Every year there is a tradition of celebrating Amla Navami on the Navami date of Shukla Paksha of Kartik month. The gooseberry tree is worshiped on this holy day. Amla Navami has a lot of importance in Hinduism. Today is Amla Navami. It is believed that Dwapar Yuga begins on this day. Lord Krishna, the eighth incarnation of Lord Vishnu, was born in the Dwapar Yuga. On this day Lord Krishna left the streets of Vrindavan Gokul and left for Mathura. For this reason the Vrindavan circumambulation is done.

Amla Navami 2021 : हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर आंवला नवमी मनाने की परंपरा है। इस पावन दिन आंवले के वृक्ष की पूजा- अर्चना की जाती है। हिंदू धर्म में आंवला नवमी का बहुत अधिक महत्व होता है। आज आंवला नवमी है। मान्यता है कि इस दिन द्वापर युग का प्रारंभ होता है। द्वापर युग में भगवान विष्णु के आठवें अवतार प्रभु श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने वृंदावन गोकुल की गलियों को छोड़कर मथुरा की ओर प्रस्थान किया था। इसी वजह से वृंदावन परिक्रमा की जाती है, वीडियो में जानें आंवला नवमी का महत्व क्या है ।

#AmlaNavami2021

Videos similaires